उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ स्मैक खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए तो बड़े भाई ने छोटे भाई को जान से मार डाला, सिर पर बल्ली से किया वार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी में स्मैक खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर बल्ली से हमला कर दिया। इस वारदात में छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

 

बच्चीनगर एक लामाचौड़ मुखानी निवासी सूरज चंद्र जोशी उम्र 28 वर्ष बेरोजगार था। वह यहां मां के साथ रहता था। उसकी छह बहनें हैं और पांच भाइयों में सूरज सबसे छोटा था। तीसरे नंबर का भाई मनोज स्मैक का लती है। तहरीर के अनुसार 14 जुलाई की रात करीब नौ बजे सूरज और मनोज घर के बाहर थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मंगलौर विस में मतदान के दौरान हुआ बवाल, पथराव के बाद चले लाठी-डंडे, फायरिंग का भी आरोप, कई घायल

 

परिजनों के मुताबिक मनोज ने सूरज से स्मैक के लिए पैसे मांगे। सूरज के पास पैसे नहीं थे और उसने इनकार कर दिया। इस पर मनोज ने झगड़ा शुरू कर दिया और पास ही पड़ी बल्ली उठाकर अपने छोटे भाई सूरज के सिर पर मार दी। जोरदार वार से सूरज लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया। परिजनों ने आनन-फानन इसकी सूचना मुखानी पुलिस को दी और सूरज को एक निजी लेकर अस्पताल पहुंचे। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने सूरज को बरेली स्थित राम मूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई। सूरज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसी दिन सूरज के शव को लेकर घर पहुंचे। सूरज के भाई हरीश चंद्र जोशी ने अपने बड़े भाई मनोज के खिलाफ मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि जल्द ही देहरादून में बनेगा बाटनिकल गार्डन। इस परियोजना के लिए 283.61 लाख स्वीकृत हुए है।

 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि घटना के पीछे स्मैक के लिए पैसे मांगने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट