उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- गौला खनन में लगे अनफिट और 2010 से पूर्व के वाहन के पंजीकरण होंगे निरस्त

खनन समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में।

 

उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि दिनांक 15.04.2025 को जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की बैठक आहूत की गई, उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया है कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत खनन कार्य हेतु लगे हुए पुराने पंजीकृत वाहनों पर विशेष अभियान चलाते हुए उक्त वाहनों की फिटनेस की जॉच कर अनफिट वाहनों के पंजीकरण निरस्त करने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ मुख्य सचिव के अधिकारियों को निर्देश, 10 दिनों के अंदर सड़कों से हटाए लावारिस गौ वंश

 

 

उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि खनन कार्य हेतु लगे हुए वर्ष, 2010 से पूर्व पुराने पंजीकृत वाहनों की सूची इस कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे की सम्भागीय तकनीकी निरीक्षक (प्रावधिक) हल्द्वानी के साथ संयुक्त जॉच कर खनन कार्य हेतु लगे हुए पुराने पंजीकृत वाहनों पर विशेष अभियान चलाते हुए अनफिट वाहनों के पंजीकरण निरस्त करने की अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में रात 10 से सुबह 4 बजे तक यातायात पर लगी रोक, सुरक्षित यात्रा के लिए लिया गया ये अहम फैसला