हल्द्वानी- भारी बारिश से भू-स्खलन का खतरा: वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक मार्ग अग्रिम आदेशों तक बंद

हल्द्वानी न्यूज़- लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के प्रमुख मार्गों में भू-स्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग (लो०नि०वि०), हल्द्वानी के पत्र संख्या 2046/सी०, दिनांक 04 अगस्त 2025 के अनुसार मानसून के चलते पूर्व में क्षतिग्रस्त मार्ग का बायाँ भाग (लगभग 140 मीटर) में लगातार अतिरिक्त भू-स्खलन और कटाव हो रहा है। इसके चलते मार्ग अत्यधिक संकरा हो गया है और वर्तमान में केवल वन-वे यातायात ही संचालित किया जा रहा है।
दिनांक 04 अगस्त 2025 को सहायक अभियन्ता के साथ किए गए स्थलीय निरीक्षण में यह स्पष्ट पाया गया कि मार्ग में अभी भी भू-स्खलन की संभावनाएँ बनी हुई हैं। लगातार बारिश से अचानक बड़े स्तर पर भू-स्खलन और भू-कटाव की स्थिति बन सकती है, जिससे मार्ग पर यातायात चालू रखने की दशा में किसी भी अप्रिय दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
जन-सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए अधिशासी अभियन्ता के अनुरोध पर वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से लेकर गौला पुल तक के मार्ग को अग्रिम आदेशों तक यातायात के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। संबंधित विभाग ने आमजन से अपील की है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन द्वारा मार्ग की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मार्ग को पुनः खोलने संबंधी निर्णय मौसम की स्थिति और सुरक्षा आकलन के आधार पर लिया जाएगा।
