उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ युवक को ट्रेन में रील बनाना पड़ा महंगा, रील बनाने के चक्कर में गिरा मोबाइल, बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदा युवक, हादसे में टूटा हाथ

हल्द्वानी में एक युवक को ट्रेन में रील बनाना महंगा पड़ गया। रील बनाते हुए उसका मोबाइल हाथ से नीचे गिर गया। मोबाइल बचाने के चक्कर में युवक ने चलती ट्रेन से कूद मार दी। हादसे में उसका हाथ टूट गया। पुलिस ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें सीतापुर क्षेत्र के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (कोरोना अपडेट) पांच देशों से आने वालों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य

 

 

बिजरा सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी शिवम मौर्य (22 वर्ष) पुत्र मोहन लाल बृहस्पतिवार सुबह पत्नी और बच्चों के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार हुआ। बताया जाता है कि काठगोदाम स्टेशन से निकली ट्रेन शीशमहल पहुंची थी। इस बीच शिवम ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर रील बना रहा था कि तभी उसके हाथ से मोबाइल गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (अच्छी खबर) प्रदेश के सरकारी अस्‍पतालों की ओपीडी शुल्‍क घटा, वित्त मंत्री ने दी मरीजों को राहत

 

 

मोबाइल के लिए शिवम चलती ट्रेन से कूद गया। दुर्घटना में उसका हाथ टूट गया। पुलिस ने युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक के अनुरोध पर शिवम को सुशीला तिवारी अस्पताल से उसे सीतापुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसका हाथ फ्रैक्चर हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को लेकर फेक न्यूज़ और वीडियो बनाई तो सरकार करेगी सख्त कार्यवाही, मुख्य सचिव