उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ नाले में बहे आकाश का यहाँ मिला शव

हल्द्वानी न्यूज़ – बीती 11 जुलाई की देर रात देवखड़ी नाले में बहे आकाश का शव जयपुर बीसा लालकुआ में मिल गया है। पुलिस अब पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआ वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही बिन्दुखत्ता समीप देर रात्रि खनन सामग्री भरते पकड़े 2 टेक्टर ट्रॉली… पड़े पूरी खबर

 

इससे पहले वॉक में माल के पास और मुखानी नहर में उसकी खोजबीन की गई। जिसमें शासन प्रशासन एनडीआरएफ कई लोगों ने इसकी खोज की। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार को आकाश की लाश लालकुआं के जयपुर बीसा के पास मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC- लोअर पीसीएस के 117 पदों पर होगी भर्ती, अधियाचन आयोग को भेजा, पढ़े पूरी खबर