उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी – यहाँ प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्यवाही लगातार जारी, अब इस अवैध निर्माण को किया सील

हल्द्वानी न्यूज़- शहर में प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार दिनांक 24.5.24 को कॉल्टेक्स रोड दमवाढूंगा बंदोबस्ती में श्री हर्ष पांडे द्वारा मानचित्र में स्टिल्ट पार्किंग स्वीकृत कराकर बेसमेंट निर्माण किये जाने व नैनीताल रोड स्तिथ व्यावसायिक कलपेक्स ( येस बैंक वाली बिल्डिंग) के चतुर्थ तल पर विना अनुमति के व्यवसायिक अवैध निर्माण करने के कारण प्राधिकरण टीम द्वारा निर्माण को यथा स्थिति मे सील बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एक्सपोनेंशियल के दो छात्रों का जवाहर नवोदय में चयन

 

प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ए पी वाजपेई ने बताया कि बिना अनुमति के की जाने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की जा रही है और उन्होंने आम जनता से अपील भी की है कि प्राधिकरण द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराकर वैधानिक रूप से ही निर्माण कार्य कराए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अब समाज कल्याण विभाग की सभी पेंशन होगी ऑनलाइन, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ