उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- ‘मैं अपनी मर्जी से जा रहा हूं, मुझे खोजने की कोशिश ना की जाए’ नोट लिखकर छात्र हुआ लापता, पुलिस ने की जांच शुरू

हल्द्वानी के दुर्गा कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा खुशाल सिंह बिष्ट सोमवार रात कमरे से निकला और लापता हो गया। छात्र हल्द्वानी में बहन और भाई के साथ रहता था। छात्र एक नोट लिखकर छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अगर लागू हुआ UCC और CAA तो क्या-क्या बदल जाएगा? समझे आसान भाषा में इसे

 

मूलरूप से ओखलकांडा निवासी खुशाल सिंह बिष्ट एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। बहन रेनू सिंह बिष्ट ने बताया कि वह और उनका भाई सूरज सिंह बिष्ट सोमवार रात नुमाइश घूमने गए थे। वही छोटा भाई खुशाल कमरे पर अकेला था। जब लौटे तो खुशाल कमरे में नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों का बलिदान, खबर से शोक में डूबी देवभूमि

 

कमरे में उसका लिखा हुआ एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि उसका यहां मन नहीं लग रहा है। दीदी के बैग से 2500 रुपये लिए हैं और भाई का हेडफोन ले जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश न की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में 12 वें राउंड की मतगणना पूरी

 

वही बताया जा रहा है कि युवक व्हाट्सएप चला रहा है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि जांच शुरू कर दी है।