उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ नशे में वाहन चलाने वालों पर काठगोदाम पुलिस की सख्त कार्यवाही— तीन गिरफ्तार, वाहन सीज

हल्द्वानी न्यूज़- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। काठगोदाम थाना पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके वाहन सीज कर दिए।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टी.सी. के आदेश पर, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में चौकी मल्ला गेट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार- यहाँ नाहते समय युवक नदी में डूबा, हुई मौत।

 

 

चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चला रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने दबोच लिया। सभी के खिलाफ धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और उनके वाहन सीज किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में 5 अगस्त को भारी बारिश के चलते स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित, प्रशासन अलर्ट मोड पर

 

 

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं —
1️⃣ प्रकाश पुत्र भीम सिंह निवासी चकरपुर, उधम सिंह नगर
2️⃣ दिनेश पुत्र रघुवर निवासी रायघून, चंपावत
3️⃣ सैयद मोहम्मद जीशान पुत्र मुर्तजा निवासी पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)

 

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी —
उपनिरीक्षक दिलीप कुमार,
कांस्टेबल योगेश कुमार,
कांस्टेबल मनीष कुमार

 

 

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ऐसा करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने जैसा है। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है। 🚔

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खेत पर काम कर रही महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, हाथ मुंह में दबाकर पानी में ले जाने लगा, महिला ने दरांती से हमला कर बचाई अपनी जान

 

 

 

— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस