हल्द्वानी- मुखानी हत्याकांड का खुलासा: योगा ट्रेनर ज्योति मेर की गला दबाकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने नेपाल से किया गिरफ्तार


हल्द्वानी न्यूज़– मुखानी थाना क्षेत्र में हुई योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा (24) को नेपाल से लौटते वक्त नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
मामला
3 अगस्त 2025 को ज्योति मेर की मां दीपा मेर ने थाना मुखानी में तहरीर दी थी। उन्होंने योगा सेंटर मालिक अजय यादववंशी और उसके छोटे भाई अभय यादववंशी पर हत्या का शक जताया था। ज्योति मेर मूल रूप से हल्दुचौड़ तुलारामपुर की रहने वाली थीं और मुखानी स्थित अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर में महिला ट्रेनर के रूप में कार्यरत थीं।
जांच व खुलासा
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले के त्वरित खुलासे के निर्देश दिए। एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी की देखरेख में बनी टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को निकलते देखा गया, जिसकी पहचान अभय कुमार उर्फ राजा निवासी पश्चिमी चंपारण, बिहार के रूप में हुई।
पुलिस टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर नेपाल तक दबिश दी और अथक प्रयासों के बाद उसे 19 अगस्त को गिरफ्तार किया।
हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि योगा सेंटर में काम करने के दौरान उसके भाई अजय और ज्योति के बीच अवैध संबंध बन गए थे। इससे नाराज होकर अजय ने अभय को आर्थिक रूप से मदद करना बंद कर दिया और घर से निकाल दिया। इसी खुन्नस में अभय ने ज्योति के कमरे में घुसकर उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और नेपाल भाग गया था।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया है।
पुलिस टीम को इनाम
हत्याकांड का सफल अनावरण करने पर पुलिस टीम को ₹2500 का पुरस्कार भी दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
अभय कुमार उर्फ राजा, पुत्र अरुण कुमार यादव
निवासी: गोल चौक, वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण (बिहार) उम्र: 24 वर्ष

