उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ नैनीताल डीएम ने की धान की फसल की क्रॉप कटिंग में सहभागिता, कहा– फसल उत्पादन के सही आंकड़े किसानों के हित में सहायक

हल्द्वानी न्यूज़– रविवार को तहसील हल्द्वानी के ग्राम नवाड़ खेड़ा में कृषक ललित मेहरा के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने स्वयं प्रतिभाग किया और फसल उत्पादन का अवलोकन किया।

 

 

जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि क्रॉप कटिंग से फसल उत्पादन के सटीक आंकड़े प्राप्त होते हैं, जो किसानों के हित में लिए जाने वाले सरकारी निर्णयों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार कृषि नीति, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), खाद्यान्न भंडारण नीति, तथा आयात-निर्यात नीति जैसी योजनाओं को तैयार करने में इन्हीं आंकड़ों का उपयोग करती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, एक घायल

 

 

डीएम रयाल ने आगे कहा कि क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़े प्राकृतिक आपदा के समय फसल क्षति के आकलन और राहत राशि वितरण में भी सहायक सिद्ध होते हैं। साथ ही, इन आंकड़ों को राष्ट्रीय सांख्यिकी सर्वेक्षणों में भी सम्मिलित किया जाता है, जिससे कृषि क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का आकलन संभव हो पाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- दुःखद हादसा: यहाँ दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत — दो युवकों की मौके पर मौत, 12 वर्षीय किशोर गंभीर

 

 

इस मौके पर तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पांडे, स्थानीय किसान और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने भी फसल उत्पादन से जुड़ी जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  देखें उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा कार्यक्रम