उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- शहर के लोग अब घर से ही जमा कर सकेंगे अपना हाउस टैक्स

हल्द्वानी न्यूज़– नगर निगम ने भवनकर वसूली की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। अब निगम के 25 हजार भवन करदाता घर बैठे टैक्स जमा कर सकेंगे। इसके लिए निगम प्रशासन ने बैंक ऑफ बड़ौदा से एमओयू किया है। इसमें निगम का कोई खर्च नहीं होगा। बैंक की ओर से तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के जरिये नगर निगम के भवन स्वामी टैक्स जमा करने के साथ ही इससे जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर- ANTF को मिली बड़ी कामयाबी, 37 किग्रा गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को दबोचा, छत्तीसगढ़ से लाया था गांजा

 

शुक्रवार को नगर निगम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि नगर निगम में भवनकर जमा करने की प्रक्रिया अभी जटिल है। भवन स्वामियों को सहूलियत देने के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद भवन स्वामी घर बैठे ऑनलाइन भवन व स्वच्छताकर जमा कर सकेंगे। बैंक के रीजनल मैनेजर समीर कुमार ओझा ने बताया कि बरेली, आगरा जैसे शहरों में नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके परिणाम भी बेहतर आ रहे हैं। इन निगमों में पहले ही महीने में 40 प्रतिशत से अधिक का टैक्स जमा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ नशे के कारोबार में पूरा परिवार शामिल, पुलिस ने 32.36 ग्राम की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भाई-बहन भी जा चुके हैं जेल

 

 

हल्द्वानी। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि निगम की 47 सड़कों को बेहतर बनाने की प्रक्रिया गतिमान है। 23.44 करोड़ के टेंडर कराए गए हैं। जल्द ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। इस बीच उप नगर आयुक्त तुषार सैनी ने बताया कि महिला सुरक्षा के मद्देनजर चिह्नित 146 में से 110 स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था बेहतर की गई है। इसमें 66 में पुरानी लाइटों को दुरुस्त किया गया है जबकि 44 स्थानों पर नई लाइटें लगाई गई हैं। शेष स्थानों पर उरेडा के तहत लाइटें लगाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- एसएसपी उधम सिंह नगर ने प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों का किया ट्रांसफर, पढ़े पूरी खबर