उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 413 चालकों एवं सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 30 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर जनपद सघन चैकिंग जारी

 

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 413 चालकों एवं सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 30 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

 

शराब पीकर वाहन चलाओगे तो जेल जाओगे

 

भीमताल पुलिस ने 02 चालकों को नशे शराब में वाहन चलाने व हुङदंग मचाने पर किया गिरफ्तार, 02 कार सीज।

 

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में अपराध/ सड़क दुर्घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में *प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की महिला ने दिल्ली निवासी युवक पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

 

आदेश के क्रम में श्री हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के निर्देशन जनपद में चलाई जा रही सघन चैकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 413 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 11 वाहन सीज व 26 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई तथा 1,55,500 रुपये का राजस्व जमा किया गया।

 

तथा सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 30 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

 

इसके अतिरिक्त श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दिनांक 09.10.2024 को एक कार चालक 1- विनय सिंह मेहरा पुत्र खीम सिंह मेहरा निवासी डोलपार भुजियाघाट जिला नैनीताल उम्र-37 वर्ष द्वारा अपने वाहन संख्या UK04G9105 आई 20 कार को नशे शराब में मदहोश होकर लहराते हुये चलाये जाने पर चैकिंग टीम द्वारा गोरखपुर तिराहे पर रोककर चैक कर मेडिकल परीक्षण कराकर मु0अ0स0 2098/24 अन्तर्गत एमबीएक्ट में गिरफ्तार किया गया तथा कार को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ सीएम धामी की जवानों को सौगात, नई भर्तियों समेत की कई बड़ी घोषणाएं

 

 

2-

चैकिग के दौरान चालक पवन कुमार दुम्का पुत्र स्व0 श्री हीरा वल्लभ निवासी खैरोला पाण्डे भीमताल द्वारा अपने वाहन UK 04 L 0833 पोलो कार नशे शराब में मदहोश होकर लहराते हुये चलाये जाने पर चैकिंग टीम द्वारा रोककर चैक किया गया तथा चालक का मेडिकल परीक्षण कराकर चालक के विरुद्ध मु0अ0स0 2113/24 अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर कार को सीज आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कर्ज में डूबा बीसीए का छात्र दोस्त के साथ ज्वेलरी शॉप पर खुखरी लेकर पहुंचा, किया कांड, पिता एयरफोर्स में है फ्लाइंग अफसर

 

गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा
2- हे0का0 हुकुम सिंह
3- हे0का0 दीप कुमार
4- कानि0 जीवन कुमार
5- कानि0 ललित आगरी
6- कानि0 वारिस अली
7- हो0गा0 आशीष पडियार