हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लाखों की अवैध स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी न्यूज़ – हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। कुमाऊं मंडल में अब तक की सबसे ज्यादा मात्रा में स्मैक के साथ पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बड़ी कामयाबी को खुद आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी है।
उन्होंने बताया बताया है कि 522 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है पकड़ा गया तस्कर वीरेंद्र पाल लगभग 54 लाख रुपए की स्मैक लेकर हल्द्वानी आ रहा था। पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आईजी के मुताबिक नशे के खिलाफ पुलिस की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है स्मैक एक जैसे गंभीर नशे के इस पूरे जाल को पुलिस उखाड़ने में कामयाब हो रही है। इसी के तहत पुलिस लगातार कार्यवाही करती रहेगी। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने जेल भेज कर आरोपी का चालान कर दिया।