उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

हल्द्वानी -(दु:खद) यहां दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक की मौत, 4 घायल।

हल्द्वानी न्यूज़– यहाँ कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात्रि दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हुई है। जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल है। उक्त घटना हल्द्वानी कालाढूंगी रोड भाखड़ा नदी के पास जंगल का है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर की सभी अधिकारियों के साथ बैठक, दिये सख्त निर्देश, पढ़े पूरी खबर।

वही जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि रविवार देर रात रात भाखड़ा नदी के पास के जंगल में दो बाइक की टक्कर हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां एक बाइक में 22 वर्षीय विवेक कुमार निवासी रांकड़ पतलिया कोटाबाग और दीपू सवार थे। जबकि दूसरी बाइक में शुभम भंडारी भंडारी निवासी वार्ड छह कालाढूंगी, अंकित निवासी पूरनपुर और मो. साद निवासी कालाढूंगी सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 80 मीटर गहरी खाई में गिरे शख्स की बची जान, SDRF की टीम ने 18 घंटे पैदल चल किया रेस्क्यू

घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डाॅक्टर ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है दिन का इलाज चल रहा है। मृतक युवक विवेक कुमार की तीन साल पहले शादी हुई थी जिसकी डेढ़ साल की बेटी है वह शादी समारोह में डीजे बजाने का काम करता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ डीएम ने दिए सख्त निर्देश, बीमार और कमजोर घोड़ा-खच्चरों का संचालन करने पर अब होगी FIR दर्ज।