उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का किया आयोजन, खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताएं

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस टेक्नीक एवं महिला अपराध जागरूकता हेतु नैनीताल पुलिस ने किया 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

एसएसपी नैनीताल ने प्रतिभागी शिक्षण संस्थानों एवं स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

 

एसएसपी ने कहा–समाज में महिलाओं को कमजोर समझने वालों में भय पैदा करने के लिए महिलाओं के साथ खड़ा है पुलिस विभाग

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए Self Defence Techniques एवम् अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ महिला सुरक्षा जनपद नैनीताल के नेतृत्व में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन प्रभारी श्रीमती सुनीता कुंवर एवम् टीम द्वारा 02 चरणों में उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया।

 

जिसमें प्रथम चरण में महिला हेल्पलाइन टीम के प्रशिक्षित महिला कर्मियों द्वारा ओपन स्टेडियम एरिया में Self Defence Techniques में दैनिक उपयोगार्थ वस्तुओं से सेल्फ डिफेंस, सिंगल हैंड ग्रेप डिफेंस, डबल हैंड ग्रेप डिफेंस, फ्रंट हेयर पुल डिफेंस, बैक हेयर पुल, बैक बियर हग, माउंटेड टिड चोक, नाइफ अटैक डिफेंस टेक्निक के गुर सिखाए तथा आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में होगा विराट हनुमान जन्मोत्सव, 1600 कृष्ण भक्तों द्वारा 16 करोड़ हरि नाम समर्पित किए जाएंगे प्रभु हनुमान को

 

द्वितीय चरण में सीओ महिला सुरक्षा द्वारा स्टेडियम ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन निश्चित ही महिलाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए सहायक है। तत्पश्चात श्री सुमित पांडे सीओ साइबर जनपद नैनीताल द्वारा सभी उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं को साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनसे बचने के उपायों के बारे में भी समझाया।

 

समाज में वर्तमान समय में बढ़ रहे नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) उपखनिज का चुगान/खनन का कार्य निगमों से हटाकर किसी निजी व्यक्ति / कम्पनी को नही देने की तैयारी, खनन विभाग ने दी जानकारी

 

इसी क्रम में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा मातृशक्ति की सराहना करते हुए महिला सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहकर श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को पुलिस परिवार की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई। समाज में महिलाओं के अमूल्य योगदान की सराहना की गई। सभी उपस्थित प्रतिभागियों को पुलिस द्वारा आयोजित किए गए कार्यशाला रूपी एक प्रयास में अपनी सहभागिता देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाओं की गंभीरता न केवल अपने आप को सुरक्षित महसूस कराती है जबकि उस परिवार के पुरुष सदस्यों को भी संवेदनशील और जिम्मेदार बनाती है कि महिलाओं की सुरक्षा तथा सम्मान के लिए उन्हें किस प्रकार का आचरण रखना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी से भरे प्लॉट में युवक का मिला शव, एक कार भी हुई बरामद

 

यह एक गौरवशाली बात है कि पूरा देश यह जानता है कि उत्तराखंड प्रदेश की महिलाएं बहुत सशक्त और मजबूत हैं। नैनीताल पुलिस महिला सुरक्षा के लिए भरसक प्रयास कर रही है। समाज में ऐसे लोग जो महिलाओं को कमजोर समझते है उन लोगों में भय पैदा करने के लिए महिलाओं के साथ पुलिस विभाग सदैव खड़ा है। कहा ही आने वाली जनरेशन इन सब कृत्यों से बचे और समाज में प्रचलित बुरे अनुभवों से अपने आपको बचाकर रखें।

 

 

उक्त कार्यक्रम में महिला डिग्री कॉलेज, एमबीपीजी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी, क्वींस पब्लिक स्कूल, बीरशिव स्कूल, खालसा इंटर कॉलेज, जीजीआईसी हीरानगर, हिमालया पब्लिक स्कूल, केवीएम स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रशिक्षक और छात्राएं तथा स्वयं सहायता समूह (सखी, मुस्कान, मैत्री, सीता एवं जयश्री) के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों समेत 300 बालिकाओं एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

 

 

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*