उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने किशोर को रौंदा, मौत

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी के मपुर रोड बारात घर के पास शुक्रवार रात एक अज्ञात वाहन ने किशोर को टक्कर मारकर फरार हो गया। वहां से गुजर रही महिला पीएसी के जवानों ने घायल को एसटीएच भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार की दोपहर बाद किशोर की शिनाख्त हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस कॉलेज हल्दूचौड़ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 हेम चन्द्र पाण्डे राजभवन देहरादून में हुए सम्मानित

शुक्रवार की रात 11:30 बजे रामपुर रोड स्थित एक बारात घर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने किशोर को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। इस बीच हल्द्वानी में चुनाव ड्यूटी करके वापस लौट रहीं महिला पीएसी की जवानों ने जब घायल को देखा, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी और साथ ही घायल को अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य के सभी डीएम को 14 और 15 जुलाई को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश, शिक्षक-कर्मचारी भी छुट्टी पर रहेंगे, आपदा परिचालन केंद्र का आदेश

वही सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पहचान न होने पर मोर्चरी में अज्ञात के रूप में शव रखवाया गया। शनिवार को जब छानबीन करते हुए परिजन पुलिस चौकी पहुंचे तब मौत की सूचना मिली। टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि किशोर की शिनाख्त रामपुर रोड जीतपुर नेगी निवासी 17 वर्षीय संदीप पुत्र सुरेश राम के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ – फेसबुक और इंस्टाग्राम हुवा डाउन, यूजर हुए परेशान

वही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं हादसा कैसे हुआ इसकी छानबीन के लिए घटनास्थल के आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि किशोर मजदूरी करता था।