हल्द्वानी- यहाँ जमानत पर छूटे दरिंदे ने फिर दिखाई अपनी हैवानियत, दो मासूम बच्चियों के सामने करने लगा ऐसी हरकत, कि बुलानी पड़ी पुलिस

- कोतवाली क्षेत्र के बद्रीपुरा इलाके की घटना
- बनभूलपुरा का आरोपित हासिब गिरफ्तार, जेल भेजा
बच्चियों के सामने करने लगा अश्लील हरकत
बद्रीपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को दोपहर साढ़े 11 बजे उनकी दो मासूम बच्चियां दुकान के आगे बैठी थीं। इस बीच एक युवक पहुंचा और बच्चियों के सामने अश्लील हरकत करने लगा। आरोपित गलत इरादे से दुकान में पहुंचा था। बच्चियों के शोर करने पर जब वह नीचे आई तो आरोपित मौके से भाग गया।
पाक्सो व छेड़छाड़ की धाराओं में प्राथमिकी
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे। फुटेज के आधार पर बनभूलपुरा के आजादनगर लाइन नंबर 16 निवासी मो. हासिब को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध पाक्सो व छेड़छाड़ की धाराओं में प्राथमिकी कर ली गई है। बुधवार को आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पहले भी अश्लील हरकत करने पर किया था गिरफ्तार
एसएसआइ महेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपित इससे पहले 27 अगस्त को बद्रीपुरा में एक बच्ची का पीछा कर चुका है। अश्लील हरकत करने पर उसे गिरफ्तार किया था। कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आया है।
क्षेत्र में आरोपित पहले भी आ चुका है, जो मासूम बच्चियों का पीछा कर रहा है। मेरी क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि अपने बच्चों की निगरानी करें। जहां पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं उसी क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के आवास हैं। पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए। – रवि जोशी, पार्षद
