उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़- जीजीआईसी दौलिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लालकुआं न्यूज़- पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर छात्रों को डीपीटी डोज देने के साथ-साथ हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ के चिकित्सकों द्वारा विद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, एवं 14 से 15 आयु वर्ष की छात्राओं को डीपीटी का डोज दिया गया, छात्राओं एवं अभिभावकों का हीमोग्लोबिन परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ बीच बाजार में हंगामा कर फायर झोंकने वाले गढ़वाल विवि के चार छात्र गिरफ्तार, हॉकी स्टिक से भी व्यक्ति को पीटा था

 

इस मौके पर चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य का जीवन में महत्व,संतुलित भोजन का महत्व, शारीरिक, मानसिक,भावनात्मक स्वास्थ्य एवं विभिन्न बीमारियों के कारण उनका समाधान भी बताया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बाल विकास परियोजना हल्द्वानी (ग्रामीण) विभाग की ओर से सुपरवाइजर मीना आर्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालय में छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। साथ ही छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां मंडप में बैठी लड़की के निकलने लगे आंसू, जब एसडीएम ने बताई दूल्हे की सच्चाई, जाने पूरा मामला

 

विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी खुशी आर्य, कुमारी पिंकी वर्मा एवं कुमारी अंजू आर्य कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा उत्तराखंड खोखो टीम का प्रतिनिधित्व करने पर हर्ष व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता बीना मेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार अभिभावक, डॉक्टरों की टीम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (शर्मनाक) यहाँ मां को लगी ऐसी शराब की लत, अपने ही पांच साल के बेटे को 50 हजार में बेचा, पुलिस जांच में जुटी