उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में दिल दहला देने वाला हादसा: गुल्लक खरीदने गई युवती को इनोवा ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी न्यूज़– शहर में रोज़ाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं से अब हालात भयावह होते जा रहे हैं। रविवार को बरेली रोड पर हुए एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार को गम में डूबो दिया। नैनीताल की दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार इनोवा कार ने सड़क पार कर रही 23 वर्षीय युवती शहनाज को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का विशेष अभियान: ड्रंक एंड ड्राइव में 26 चालक गिरफ्तार, 34 वाहन सीज – SSP प्रहलाद मीणा के निर्देश पर कार्रवाई

 

 

घटना गांधी इंटर कॉलेज के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शहनाज के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

 

 

गंभीर हालत में घायल शहनाज को स्थानीय लोगों ने एसटीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता में 78 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ ढोराडाम निवासी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

मृतका के भाई लईक अहमद, निवासी उजाला नगर, ने बताया कि पिता के इंतकाल के बाद वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। हादसे के दिन शहनाज पास की दुकान से गुल्लक खरीदने गई थी और लौटते वक्त यह हादसा हुआ।

 

 

लईक का आरोप है कि उन्होंने मेडिकल पुलिस चौकी में तहरीर दी थी, लेकिन अब तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने भूमि वन धन विकास केंद्र में मसाला प्रसंस्करण इकाई व मधुवन कलस्टर के कार्यालय का किया उद्घाटन

 

 

इस बीच, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना को अंजाम देने वाले वाहन और चालक की तलाश कर रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।