उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ दोस्त को बचाने नदी में कूदा सेना का जवान, उसे बचाया लिया पर खुद की चली गई जान

चमोली न्यूज़- यहाँ दोस्त को बचाने नदी में कूदे कुमजुक गांव निवासी सेना के जवान सुनील रावत ने नदी के भंवर में फंसने से दम तोड़ दिया। मौत की खबर से उनके घर में कोहराम मच गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाल लिया है।

गढ़वाल राइफल में तैनात सुनील रावत उम्र 25 वर्ष भटिंडा पंजाब में तैनात थे। वह छुट्टी पर इन दिनों देव पूजा के लिए घर आए हुए थे। बुधवार को वह गांव के तीन दोस्त बादल, उत्तम और रितिक रावत के साथ नहाने के लिए सुतोल मोटर मार्ग के नीचे पुनेरा गदेरे में गए। यहां पुनेरा गदेरे व नंदाकिनी के संगम पर सभी दोस्त नहाने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी, पढ़े पूरी खबर.....

स्थानीय लोगों के मुताबिक नहाते समय एक युवक गहरे पानी में फिसल गया और डूबने लगा, सुनील उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। दोस्त को तो उसने बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद पत्थर के बीच भंवर में फंस गया और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गया। सड़क पर आवाजाही कर रहे लोग भी उसे बचाने के लिए वहां पहुंचे, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वे सफल नहीं हो पाए।

यह भी पढ़ें 👉  (खनन व्यवसाई आंदोलन अपडेट) क्या 6 जनवरी से खनन के लिए खुल जाएगा गौला का यह गेट, गौला संघर्ष समिति ने बैठक कर लिया उक्त निर्णय।

सूचना पर नंदानगर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन नदी गहरी होने और सुनील पत्थरों में फंसा होने के चलते एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। काफी प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया गया है। सुनील रावत अविवाहित थे, उसकी मौत की खबर से माता-पिता, छोटे भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आज से 17 तक रहेगा रूट डायवर्जन, प्‍लान देखकर ही घर से निकलें

वही नंदानगर थानाध्यक्ष नरेंद्र रावत ने बताया कि शव को गहरे पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।