उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- देहरादून समेत इन छह जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ अपनी मांगो को लेकर इस तारीख से उपनल कर्मियों ने किया आंदोलन का ऐलान

 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें। मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहें। साथ ही आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से भी बचें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- अब 21 साल से कम है उम्र और लिव इन में रहते हैं तो आपकी पोल खोलेगी उत्‍तराखंड सरकार, छिपाने पर होगी जेल और जुर्माना