उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

यहां एक वाहन गहरी खाई में गिरा, एक युवती सहित दो मासूमों की दर्दनाक मौत, कई घायल

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड के ऋषिकेश से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां लक्ष्मणझूला- नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटी से पहले एक बैंड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। इस हादसे में एक युवती और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है। उक्त वाहन उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले प्रदेश के युवा ध्‍यान दें! प्राथमिक शिक्षकों के 3368 पदों की भर्ती पर आया नया अपडेट

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक रविवार शाम रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के एक ही परिवार के 13 लोग वाहन में सवार होकर नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे थे। पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ( बड़ी खबर) उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, पढ़े पूरी खबर

वाहन के पीछे से जा रही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज की वन टीम ने वाहन को खाई में गिरता देखा। जिस पर वन कर्मचारियों ने आसपास लोगों और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोग और वन कर्मचारियों की मदद से घायलों को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने अस्पताल में दो मासूम और एक युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अन्य घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया।