उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

यहाँ राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ खूब गरजा बुलडोजर।

सितारगंज न्यूज़–  उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी के चलते आज अवैध अतिक्रमण हटाने को पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने तीन गांव में अलग-अलग अवैध निर्माण को मशीनों की मदद से तोड़ कर सरकारी भूमि अपने कब्जे में ले ली। अतिक्रमणकारियों ने तालाब की भूमि, रास्ते की भूमि और सरकारी भूमि पर पक्के मकान सहित धार्मिक सरंचना का निर्माण किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने की चारधाम यात्रा को लेकर अहम बैठक, फिर यमुनोत्री में यात्रा का हाल जानने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे, कहा- 'लगातार मॉनिटरिंग करें अधिकारी'

रविवार को प्रशासन ने ग्राम बिथा में तालाब की भूमि पर बने मकान को मशीन की मदद से तोड़ दिया। बिथा गांव में प्रधान पर तालाब की जमीन पर पक्के मकान का आरोप था। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार, लेखपाल राम अवतार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम प्रधान के अवैध निर्माण को तोड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खेत पर काम कर रही महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, हाथ मुंह में दबाकर पानी में ले जाने लगा, महिला ने दरांती से हमला कर बचाई अपनी जान

इस दौरान ग्राम भिटौरा में रास्ते पर बने अवैध मकान भी तोड़े गए। बाद में टीम ने ग्राम चीकाघाट में धार्मिक संरचना को भी ध्वस्त कर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में राजस्व उपनिरीक्षक रामअवतार, नरेंद्र कुमार, भूपेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश को फिर खुला समर्थ पोर्टल,