उत्तराखण्डकुमाऊं,

यहाँ लालकुआँ पुलिस ने बिन्दुखत्ता निवासी युवक को क्षेत्र में भारी मात्रा में कच्ची शराब बेचते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

लालकुआं न्यूज़- यहाँ पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लालकुआं क्षेत्र में 23 पाउच कच्ची अवैध शराब के साथ 01आरोपी को गिरफ्तार किया है।

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ शोध की छात्रा की स्कूटी को बस ने मारी टक्कर हुई दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

इस क्रम में श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में व0उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह नेगी थाना प्रभारी लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान आरोपी अक्षय आनंद पुत्र नरेश कुमार आनंद निवासी इंद्रा नगर प्रथम बिंदुखत्ता थाना लालकुआं उम्र 29 वर्ष को दानू रेस्टोरेंट के पास लालकुआं से 23 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने जारी की इन 39 लोकसभा सीटों की पहली लिस्ट जाने किसे कहां से मिला टिकट

वही आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम

  1. कांस्टेबल श्री चंद्रशेखर मल्होत्रा ।
    2.कांस्टेबल श्री कमल बिष्ट।
    3.कांस्टेबल श्री सुबोध चन्द।
  2. महिला कांस्टेबल श्रीमती माया बिष्ट।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ प्रेम विवाह से खफा बड़े भाई ने अपनी गर्भवती छोटी बहन की गोली मार की हत्या, आरोपी भाई मौके से हुआ फरार