वायरल वीडियो

यहाँ शख्स ने बीच सड़क में ‘ले गई दिल मेरा मनचली’ पर किया ऐसा डांस, कि हंसते-हंसते भर आई लोगों की आंखें, वीडियो

नई दिल्ली:  सोशल मीडिया पर लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए डांस वीडियोज अक्सर शेयर करते रहते हैं। कुछ वीडियोज देख लोग इंप्रेस हो जाते हैं और तारीफ करते नजर थकते तो कुछ को देख झटका लगता है। यहाँ बीच सड़क पर डांस करते हुए एक शख्स का ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही और देखने वालों को ये वीडियो बेहद मजेदार लग रहा है। गाडेकर काका नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वीडियो: "मृत्यु को कोई रोक नहीं सकता" बाल कटवाने गए डॉक्टर का भयानक अंत, एक गलती और देखिए कैसे हुआ अंत

 

 

वीडियो में शख्स बीच सड़क में डिवाइडर के पास खड़ा होकर अजब-गजब डांस कर रहा है। खलीबली-खलीबली गाने पर शख्स उछल कूद करते हुए डांस करता है। उनके स्टेप्स तो मजेदार हैं ही लुक भी कुछ कम नहीं है। आंखों पर काला चश्मा लगाए अंकल खुल कर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वायरल वीडियो- एक्स गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंचा युवक, पहले दूल्हे को दिया गिफ्ट फिर कर दी दूल्हे की जमकर सुताई, देखें वीडियो

 

वीडियो इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन बार देखा जा चुका है और लोग जमकर इस पर लाइक्स बरसा रहे हैं। सिर्फ ये एक ही वीडियो ऐसा नहीं गाडेकर काका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे ढेरों वीडियोज आपको देखने को मिलेंगे। जिसमें वह अजब-गजब तरीके से डांस कर लोगों का मनोरंजन कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  वायरल वीडियो- यहाँ खुले में शौच करने बैठे शख्स पर अजगर ने किया अटैक, गर्दन को दबोचकर करने लगा निकालने की कोशिश और फिर.... वीडियो

 

उनके बिंदास अंदाज के लिए लोग उनकी तारीफ भी करते नजर आए। वहीं कुछ लोग जमकर मजे लेते भी दिखे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, काका ऐसा डांस करने पर पुलिस डंडे मारती हैंम दूसरे ने लिखा, ऐसा उछल रहे हैं, लगता है उड़ कर ही मानेंगे और तीसरे ने लिखा यही हैं परी के पापा, अब बस करो।