उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

यहां तस्करों ने निकाला स्मैक तस्करी करने का नया तरीका, लोनिवि के नाम पर अब की जा रही है स्मैक की तस्करी

  • टैक्सी चालक को लोनिवि का पैकेट देकर गया था तस्कर ,राज खुला
  • हल्द्वानी से अल्मोड़ा भेजी जा रही थी स्मैक, पुलिस ने तलाश शुरू की

हल्द्वानी न्यूज़- स्मैक तस्कर अब तस्करी के लिए नए-नए तरीके खोजने में जुटे हुए हैं। अब तस्करों ने लोनिवि के नाम पर भी तस्करी शुरू कर दी है। इसका खुलासा बीते शनिवार को एक टैक्सी चालक ने पुलिस को सूचना देकर किया। तस्कर इस स्मैक की खेप को हल्द्वानी से अल्मोड़ा भेजना चाह रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ऐसा क्या हुआ कि जब AIIMS Rishikesh की छठवीं मंजिल के वार्ड में पहुंची पुलिस की गाड़ी, हक्के-बक्के रह गए मरीज, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस के अनुसार प्रेम टॉकीज के पास टैक्सी स्टैंड से अल्मोड़ा और बागेश्वर मार्ग की टैक्सी चलती है। बीते शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति पैकेट लेकर एक टैक्सी चालक के पास पहुंचा और पैकेट पर लोनिवि व एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। युवक ने टैक्सी चालक को पैकेट थमते हुए कहा कि उक्त पैकेट को अल्मोड़ा पहुंचना है। अल्मोड़ा पहुंचने पर वह पैकेट पर लिखे नंबर पर फोन करेगा तो जो व्यक्ति पैकेट लेने के लिए आएगा वही पैकेट का खर्चा देगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) सीएम धामी के निर्देश, हाइवे किनारे अतिक्रमण के नाम पर नही होगा किसी भी नागरिक का उत्पीड़न

इतना कहकर युवक वहां से चला गया, पर पैकेट देखकर टैक्सी चालक को शक हो रहा था। उसने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए। पैकेट में स्मैक रखी हुई थी। जिसके बाद उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्मैक अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन आरोपी हत्या नहीं चढ़ पाया।

यह भी पढ़ें 👉  (एलबीएस छात्र संघ चुनाव अपडेट) यह बने निर्विरोध विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, देखें पूरी खबर-

वही एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि जल्द ही पैकेट देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पैकेट पर लिखे नंबर वाले व्यक्ति की तलाश भी की जा रही है।