उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ कारोबारी अपनी पत्नी के साथ गंगा नदी में कूदा, मचा हड़कंप

हरिद्वार न्यूज़- किटी की वजह से कर्ज ज्यादा होने से परेशान यूपी के सहारनपुर के सराफा कारोबारी ने पत्नी के साथ हरकी पैड़ी के पास हाथी पुल से गंगा में कूद गया। गंगा में कूदने से पहले परिजनों को सुसाइड नोट और सेल्फी व लोकेशन भेजी थी।

 

व्यापारी का शव सोमवार को रानीपुर क्षेत्र में गंगनहर किनारे से बरामद हो गया, जबकि पत्नी का पता नहीं लग सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के गोताखोर महिला की तलाश कर रहे हैं। सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जमालपुर खुर्द के पास गंगनहर के किनारे दलदल में शव फंसा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले दंपति नगर वासियों के लाखों रुपए लेकर हुए रफूचक्कर

 

 

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मोबाइल फोन और पर्स से शिनाख्त सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपुरा कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने बताया, सौरभ ने अपनी पत्नी मोना के साथ हरकी पैड़ी के समीप हाथी पुल से गंगा में कूदने से पहले फोटो और लोकेशन भेजी थी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- मुकेश बोरा दूसरी बार बने नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष, नव निर्वाचित प्रबंध कमेटी ने ली पद एंव गोपनियता की शपथ

 

 

पुलिस ने बताया, परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि सौरभ की साई ज्वेलर्स के नाम से सहारनपुर में दुकान है। वह किटी खेलता है। लोगों का काफी पैसे उधार होने से परेशान था। 10 अगस्त को पत्नी मोना के साथ हरिद्वार आया और व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और लोकेशन, सेल्फी परिजनों को भेजी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने बिजली सुरक्षा व्यवस्था में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं हो सकेगी अनदेखी, काम में आएगी तेजी