Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

यहाँ अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन भाइयों को कूचला, सभी की मौके पर ही मौत

यूपी के संभल स्थित कैलादेवी थाना क्षेत्र के संभल-गवां मार्ग पर रविवार की शाम छह बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इसमें कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी सगे भाई भूरे (42), हरकेश (40) पुत्र भोले और मृतकों के तहेरे भाई कल्याण (48) पुत्र अनेगी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Hit And Run Law: सरकार ने किया साफ 'कानून एवं प्रावधान अभी लागू नहीं हुए, सरकार-ट्रांसपोर्टर्स के बीच हुई सुलह, तुरंत काम पर लौटेंगे ड्राइवर्स, आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म

हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने संभल-गवां मार्ग पर जाम लगा दिया है। परिजनों की मांग है कि आरोपी वाहन चालक को मौके पर लाया जाए। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को बुलाया जाए। एहतियाती तौर पर चार थानों की पुलिस मौके पर आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दुचौड में  8 से 14 जनवरी  तक होगा उत्तरायणी मेला- मेलाध्यक्ष दिनेश पांडे 

मृतक हरकेश की पत्नी पूनम ने बताया कि उनके पति, देवर भूरा और तहेरे जेठ कल्याण बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी खेत पर गए थे। घर लौटते समय किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें मौत हो गई। महिला ने बताया कि उनके पति का परिवार गांव सादातबाड़ी का रहने वाला है। पुश्तैनी जमीन सादातबाड़ी में ही है। अब गांव नारंगपुर में काफी वर्षों से रह रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है। समझाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यवाही का आश्वासन दिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुसाइड का लाइव वीडियो, 7 मंजिला बिल्डिंग से कूदी लड़की, देखे वीडियो