उत्तराखण्डवायरल वीडियो

यहाँ खाई के मुहाने पर शख्स बेच रहा था गोलगप्पे, जैसे ही बोला पहले शब्द, लोग हैरान, देखे वीडियो

गोलगप्पे आज के वक्त ऐसा स्ट्रीटफूड है, जो गांव से लेकर कस्बों तक और शहरों से लेकर मेट्रो सिटीज़ तक पहुंच चुका है। समुद्र के किनारे पहुंच जाइए या फिर पहाड़ों पर, आपको भारत में गोलगप्पे मिल ही जाएंगे।

हाल ही में एक कंटेंट क्रिएटर पहाड़ों पर घूमने पहुंचा तो वहां पर उसे एक गोलगप्पे वाला दिखाई दिया। वो खाई के मुहाने पर खड़े होकर गोलगप्पे बेच रहा था। उसे देखकर शख्स हैरान हो गया। फिर वो उससे बातें करने लगा। जैसे ही उस दुकानदार ने पहला शब्द बोला, उसकी आवाज सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए और उसकी तारीफ करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कुमाऊँ कमिश्नर और आईजी का छापा, बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में हो रहे अवैध भवन निर्माण को ध्वस्त करने के मौके पर दिए निर्देश

इंस्टाग्राम अकाउंट @younickviraltrust पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें शख्स एक पहाड़ पर घूमने जाता है जब उसे वहां पर एक आदमी गोलगप्पे का ठेला लगाए नजर आता है। वो आदमी रोड के बिल्कुल कोने पर खड़ा होकर ठेला लगाए है। उसके ठीक पीछे गहरी खाई है। नजारा ऐसा है कि अगर उस आदमी का पैर जरा भी फिसला, तो उसका गिरना और गिरकर दोबारा न लौटना तय है। फिर वीडियो बनाने वाला शख्स उससे बातें करने लगता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 14 फरवरी को स्कूलों में छुट्टी, आदेश जारी

वो पूछता है कि आप ये कहां पर खड़े हो? तो शख्स कहता है- पहाड़ की ऊंचाइयों पर खड़े हैं। उसके बाद दोनों में हल्की-फुल्की, मस्ती भरी बातें होने लगती हैं। पर जो चीज हर किसी का ध्यान खींच रही है, वो है गोलगप्पे बेचे वाले आदमी की आवाज। ग्रामीण क्षेत्र का होते हुए भी, उसकी जुबान इतनी साफ है, वो हर एक लफ्ज को बेहतरीन ढंग से बोल रहा है। इसके साथ ही उसकी आवाज का पिच और टोन भी कमाल का है, लग रहा है जैसे उस आदमी को किसी रेडियो स्टेशन में रेडियो जॉकी होना चाहिए। उसकी आवाज सुनने के बाद लोग तो ये भूल ही गए कि वो आदमी कहां खड़ा है, उन्हें सिर्फ उसकी आवाज याद रही।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र इस तारीख से करें डाउनलोड, पढ़ें पूरी खबर...

इस वीडियो को 72 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये शख्स एंकर बनने के लिए पैदा हुआ है और इसे जबरदस्ती गोलगप्पे वाला बनाया गया है। एक ने कहा कि वो शख्स इस यूट्यूब से बेहतर बोल रहा है। एक ने कहा कि उस आदमी की आवाज बहुत सैटिस्फाइंग है।