उत्तराखण्डकुमाऊं,

यहाँ आंगन में खेल रहे 2 साल के मासूम को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला, घर से करीब आधा किमी दूर मिला मासूम

पिथौरागढ़ न्यूज़- कुमाऊं में वन्य जीवों के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई। पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में तेंदुए ने दो साल के मामूम को मार डाला।

गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में दो वर्ष तीन माह का अंशु अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था। उसके पिता सुरेश हरिद्वार में नौकरी करते हैं। सोमवार शाम करीब चार आंगन में खेल रहे अंशु को तेंदुआ उठा ले गया। आंगन में खून देख और वहां बच्चे को न देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। गांव के युवा उसकी खोज में जंगल की ओर दौड़े। घर से करीब आधा किमी दूर उन्हें बच्चा घायल अवस्था में मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बर्थडे केक को लेकर दो समुदायों में जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस कर रही जांच

बच्चे की सांसें चलतीं देख युवक उसे निजी वाहन से सीएचसी गंगोलीहाट लाए जहां डॉ. मयंक पाहवा ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गश्त शुरू कर दी। रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए मंगलवार को पिंजरा लगाया जाएगा। अगस्त और सितंबर में भी तेंदुओं ने गंगोलीहाट और बेड़ीनाग क्षेत्र में दो बच्चों को मार डाला था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बिना हेलमेट के हर 5वां व्यक्ति दोपहिया दौड़ा रहा, अब हल्द्वानी पुलिस चलाएगी अभियान