उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी – लालकुआं के समस्त घरेलू/ व्यवसायिक उपभोक्ताओं की अब गैस की दिक्कत होगी दूर, हेल्प नंबर हुए जारी

लालकुआं – मै० सुरूचि गैस एंजेसी, लालकुआं के समस्त घरेलू / व्यवसायिक उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि एल०पी०जी० सेवा प्रदाता कम्पनी इण्डियन ऑयल द्वारा सुरूचि गैस एंजेसी को निलंबित किया गया है तथा सुरूचि गैस एंजेसी के उपभोक्ताओं को कम्पनी द्वारा दो गैस एजेसियों कमशः आशीर्वाद गैस एंजेसी, हल्द्वानी एवं राधा इण्डेन गैस सर्विस, नगला पंतनगर में अस्थायी रूप से सम्बद्ध किया गया है। जिनका विवरण निम्न है-

यह भी पढ़ें 👉  नैनीझील में उतराता शव देख लोगों में मचा हड़कंप, नहीं हो सकी शव की शिनाख्त

गैस एंजेसी का नाम/पता व सम्पर्क नम्बर

अस्थायी रूप से आवंटित कार्यक्षेत्र का नाम

आशीर्वाद गैस एंजेसी, हल्द्वानी

9412128632, 9760094999

राधा इण्डेन गैस एंजेसी, नगला पंतनगर

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- आज से चार दिन तक गर्मी दिखाएगी अपना तेवर, पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में होगा इजाफा

8126949999

आर्शीवाद गैस एजेंसी में समस्त हल्दूचौड़ क्षेत्र, समस्त लालकुआं नगर क्षेत्र, 25 एकड़, बंगाली कॉलोनी, स्टॉफ कॉलोनी, रेलेवे कॉलोनी, इन्द्रानगर प्रथम एवं द्वितीय बिन्दुखत्ता।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- आखिर हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा, कि पर्यटक सीजन में अधिवक्ता घर छोड़ने को होते हैं मजबूर, पढ़े खबर

और राधा गैस एजेंसी नगला पंतनगर में समस्त बिन्दुखत्ता क्षेत्र (इन्द्रानगर प्रथम एवं द्वितीय को छोड़कर)

उपभोक्ता को यह भी सूचित किया जाता है गैस से संम्बन्धित किसी प्रकार की असुविधा होने पर उपरोक्त नम्बरों में सम्पर्क कर सकते है।