उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल अजहा पर्व

लालकुआँ न्यूज़- ईद -उल-अजहा का त्यौहार क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस मौके पर सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर शहर व देश में अमन चैन और शांति की दुआ मांगी तथा एक-दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन


बकरीद पर्व पर प्रातः ही नगर की जामा मस्जिद एवं रोशन मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने के लिए लोग एकत्र होने लगे, जैसे ही नमाज हुई तो क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी जामा मस्जिद व रोशन मस्जिद में पहुँचकर मुस्लिम भाइयों के गले लगकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मुस्लिमों ने हाथ उठा कर देश में अमन चैन और शांति कायम रहने की दुआ की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (शर्मसार) यहाँ भाई ने सगी बहन से किया दुष्‍कर्म, बदहवास देख भाभी ने पूछा हाल तो सामने आया दर्दनाक सच, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


जामा मस्जिद व रोशन मस्जिद में मुस्तैद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने इस दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी। वही नगर पंचायत द्वारा भी साफ सफाई कर पूरे क्षेत्र मे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया था। नमाज के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन कुमार चौहान, रामबाबू मिश्रा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सभासद दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(दुःखद) यहाँ देहरादून के अस्पताल में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के चक्कर में डेढ़ साल के मासूम की हुई मौत।