उत्तराखण्डकुमाऊं,

अल्मोड़ा सड़क हादसे में सीएम धामी सख्त, दो ARTO सस्पेंड, मृतक के परिवार को 4 लाख देने का ऐलान

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है, जिससे 36 लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही।

घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गोल्डन गर्ल मानसी ने फिर बढ़ाया मान, चीन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी उत्तराखंड की बेटी, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में लेंगी भाग।

सीएम का मुआवजा और कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 – 4 लाख रुपये और घायलों के लिए 1 -1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है। इसके अलावा, उन्होंने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने पर PWD ठेकेदार पर हुआ केस

आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने पुष्टि की है कि 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है और रेस्क्यू टीम अभी भी बचाव कार्य में जुटी है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी हल्द्वानी छात्रसंघ चुनाव अपडेट- चौथा चरण

सूत्रों ने बताया कि बस नैनीडांडा क्षेत्र से रामनगर की ओर जा रही थी और इसमें 50 से अधिक यात्री सवार थे। यह दुर्घटना अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र के पास उस समय हुई जब संकरी सड़क पर बस का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई।