उत्तराखण्डकुमाऊं,

बनभूलपुरा दंगे में नामजद उपद्रवी एजाज कुरेशी की संपत्ति हुई कुर्क

हल्द्वानी न्यूज़- बनभूलपुरा दंगे में नामजद एजाज कुरेशी की संपत्ति की भी हुई कुर्की, नैनीताल पुलिस की उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही जारी

आज दिनांक 18.02.24 को बनभूलपुरा दंगे में शामिल उपद्रवियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में दर्ज अभियोग मु०अ०स० : 21/24 में लगातार फरार चल रहे नामजद अभियुक्त एजाज कुरेशी उर्फ अयाज अख्तर पुत्र हाफिज अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल की संपत्ति की कुर्की की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) प्रदेश के 25 हजार उपनल कर्मियों का 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ेगा, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

नगर निगम मलिक के बगीचे की जमीन को तीन विभागों को देने जा रहा है। इसका प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेज दिया गया है। यह जमीन पुलिस, बाल विकास विभाग और सूचना विभाग को दी जाएगी। लोनिवि ने खाली कराई जमीन का जो सर्वे किया है, उसके आधार पर यह जमीन तीन बीघे से अधिक आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) जनपद की सीमाओं पर तत्काल प्रभाव से धारा 144 हुई लागू और भी कई निर्देश हुए जारी

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि मलिक के बगीचे की कुल जमीन करीब 30 बीघा है। इसमें से जो खाली पड़ी करीब तीन बीघा जमीन थी उस पर नगर निगम ने कब्जा लिया है। नगर निगम से तीन विभागों ने जमीन मांगी थी, जिसकी सहमति दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मन की बात के 100 वें एपिसोड में एलबीएस में छात्र-छत्राओं ने वर्चुअल माध्यम से किया प्रतिभाग

वहां थाना बनना है इसलिए जमीन का कुछ भाग पुलिस को दिया जाएगा। बची जमीन बाल विकास विभाग और सूचना विभाग को दी जाएगी। इसका प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। अंतिम निर्णय उन्हें ही करना है।