उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- राज्य सूचना आयोग में चक्कर काटने से मिलेगा छुटकारा, सीएम धामी ने लांच किया ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल, बोले- आम जनता को मिलेगा ये बड़ा फायदा

देहरादून न्यूज़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखंड आनलाइन आरटीआइ पोर्टल तथा आनलाइन द्वितीय अपील, शिकायत व हाईब्रिड सुनवाई (जिसमें एक पक्ष आनलाइन माध्यम से प्रस्तुत हो सकता है) की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को काफी मदद मिलेगी और सुनवाई में आने-जाने के समय की बचत होगी।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम से आमजन को शासन व प्रशासन से संबंधित व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक कठिनाइयों का निराकरण करने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि आनलाइन सुविधाओं का लाभ सबसे अधिक राज्य के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों के निवासियों को प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले प्रदेश के युवा ध्‍यान दें! प्राथमिक शिक्षकों के 3368 पदों की भर्ती पर आया नया अपडेट

उन्होंने आवेदन एवं प्रथम अपील आनलाइन रूप से करने की सुविधा प्राप्त होने के साथ ही द्वितीय अपील में भी अपने स्थान से ही शामिल होने की अनुमति होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आमजन इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएंगे। मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने कहा कि द्वितीय अपीलों एवं शिकायतों के आनलाइन पंजीकरण एवं हाइब्रिड मोड पर सुनवाई की सुविधा आज से ही जनसामान्य के लिए लागू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जाने अपना आज का राशिफल, क्या कहते है आज आपके सितारे

आनलाइन आरटीआइ पोर्टल में सभी विभागों के लोक सूचना अधिकारियों तथा प्रथम अपीलीय अधिकारियों की आइडी तैयार की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को पोर्टल पर किए जाने वाले कार्यों का आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आमजन द्वारा सूचना आवेदन पत्र, आवेदन शुल्क तथा प्रथम अपील को आनलाइन रूप से प्रेषित किया जा सकेगा।

प्राप्त अपीलों एवं शिकायतों के पंजीकरण एवं निस्तारण की प्रगति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 में आयोग ने 521 सुनवाई करते हुए कुल 299 वादों को निस्तारित किया। वहीं जनवरी 2022 से दिसंबर 2023 तक कुल 11037 सुनवाई करते हुए 6735 वादों का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलो में भारी बारिश का रेड अलर्ट, आप भी रहें सावधान।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा, विपिन चंद्रा, अर्जुन सिंह तथा योगेश भट्ट के अलावा सचिव दीपेंद्र चौधरी, अपर सचिव प्रताप शाह और सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग अरविंद कुमार पांडेय भी उपस्थित थे।