उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून में आंदोलनरत उपनल महिला कर्मी की ब्रेन हेमरेज से दर्दनाक मौत, उपनल महासंघ ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

देहरादून न्यूज़– उपनल विभाग से जुड़ा आंदोलन बड़ा मोड़ ले चुका है। परेड ग्राउंड में अपने अधिकारों की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठी एक महिला उपनल कर्मी की रविवार को ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। मृतका की पहचान नीलम डोभाल के रूप में हुई है, जो उपनल के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि नीलम के पति भी उपनल कर्मी हैं और दोनों बीते दिनों से लगातार आंदोलन में शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-यहां बारिश में भरभराकर गिरा मकान, सो रहे दंपति की मौत, एक घायल।

 

 

सूत्रों के अनुसार, धरने के दौरान नीलम की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आंदोलनरत कर्मचारियों में शोक और रोष दोनों है।

 

 

घटना के बाद उपनल महासंघ ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से सरकारी उपेक्षा के कारण महिला गहरे तनाव (डिप्रेशन) में थीं, और मानसिक दबाव के चलते उनकी मौत हुई है। महासंघ ने कहा कि सरकार ने आंदोलन को अनसुना किया, जिसके कारण नीलम जैसे हजारों उपनल कर्मचारी मानसिक और आर्थिक तनाव झेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपाईयों ने तीन राज्यों में चुनाव जितने पर किया मिष्ठान वितरण

 

 

आंदोलन स्थल पर साथी कर्मचारियों ने नीलम को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और सरकार से मांग की कि मृतका के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए, सेवा नियमितीकरण संबंधी मांगें पूरी की जाएं और आंदोलनरत कर्मचारियों को सुरक्षा तथा सुनवाई दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश में जल्द होगी महिला और पुरुष होमगार्ड की इतने पदों पर भर्ती

 

 

महिला कर्मी की मौत के बाद आंदोलन और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। उपनल महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन राज्यभर में विस्तारित किया जाएगा।