उत्तराखण्डहल्द्वानी

ग्राफ़िक एरा में बिरयानी कार्यशाला में बिरयानी का लुफ्त उठाने छात्रों का लगा तांता

हल्द्वानी– बिरयानी एक क्लासिक भारतीय पकवान है जिसे अकसर शादियों और उत्सवों पर परोसा जाता है। लेकिन, इसे कभी कभी घर पर भी बनाया जा सकता है। बिरयानी बनाना लंबा काम है, लेकिन एक बार आप चिकन, मटन, पनीर ,चावल और मसालों के मिश्रण के साथ चखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि आपके सारे प्रयास रंग लाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पत्नी गैर-मर्दों से करती थी बात, पति के समझाने के बाद नही मानी पत्नी , तो पति ने ऐसे किया पत्नी का मर्डर

इसी क्रम में आज ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी परिसर में शेफ अखिलेश पांडेय (मुख्या शेफ रकाबदार) द्वारा 9 तरह की वेज और नॉन वेज बिरयानी को बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाल में शेफ अखिलेश पांडेय ने छात्रों और अध्यापकों को बिरयानी बनाने की कला से अवगत कराया और ज़ायकेदार बिरयानी को किस तरह से घर सिमित संशाधनो के साथ बनाना सिखाया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने उ0नि0 को किया निलंबित

इस कार्यशाला को होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा संचालित किया गया अथवा परतकारिता के छात्रों ने इसी दौरान फ़ूड फोटोग्राफी की बारीकियां भी सीखी।
होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष हिमांशु मेहरा ने छात्रों के लिए इस तरह की कार्यशाला से सीखने और छात्रों के लिए आगे भी इस तरह की कार्यशाला करवाने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अथिति खान भाई रेस्टोरेंट से खान भाई ने बिरयानी का लुत्फ़ छात्रों को अपनी गलतियों से सिखने का मन्त्र दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः यहाँ मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर आ रही नवविवाहिता की साड़ी स्कूटी के टायर में फंसी, हुई दर्दनाक मौत

कैंपस डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार बिष्ट ने छात्रों के उज्जवल भविष्य कामना की और सफलता पाने के लिए परिश्रम करने को कहा।