उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट, जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील

नैनीताल जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट

 

जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की दी सलाह

 

नदी, नाले, रपटे, गधेरे से लोगों को दूर रहने की अपील

 

नदी और नालों के तटवर्ती एवं संवेदनशील इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील

 

हल्द्वानी न्यूज़- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नैनीताल जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भारी बारिश की वजह से अचानक भूस्खलन बाढ़ और जल भराव की संभावना का पूर्वानुमान जताया गया है। लिहाजा प्रशासन ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। खासकर हल्द्वानी  के रक्सिया नाला, कलसिया नाला, देवखड़ी नाला, और गौला के तटवर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पुलिस की पूछताछ में माही उर्फ डौली ने उगला सच, कहा- 'अंकित बहुत प्‍यार करता था, लेकिन मैं बनाना चाहती थी उससे दूरी।

 

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि मौसम विभाग के भारी से भारी बारिश होने के अलर्ट के बाद लगातार लोगों से अपील की जा रही है। इसके अलावा हल्द्वानी  चोरगलिया मार्ग और हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर मार्ग में पढ़ने वाले रपटे, गधेरे और नालों में लोगों से सावधानी पूर्वक जाने की अपील की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी थाने चौकियो के माध्यम से भी लोगों को सतर्क व सुरक्षित रहने के साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी स्थित नगर संयोजन कार्यालय में हुआ रोजगार मेले का आयोजन, रोजगार मेले में पहुंचे 827 युवा, इतनों का हुआ चयन

 

 

इसके अलावा आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों व उनके अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और किसी भी दशा में मोबाइल फोन बंद न करने को कहा गया है। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिला अधिकारी और तहसीलदार निरंतर अपने क्षेत्र में बरसात से होने वाली स्थितियों के मद्देनजर फील्ड में मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले प्रदेश के युवा ध्‍यान दें! प्राथमिक शिक्षकों के 3368 पदों की भर्ती पर आया नया अपडेट