उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी की मटर गली में बीच बाजार भिड़ गए दो सांड, राहगीरों में मच गई अफरा- तफरी, किसी तरह दोनों सांडो को किया अलग

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी मटर गली में सरे बाजार के बीच में देर शाम लगभग 5:45 पर दो सांडो का आमना सामना हुवा। जिससे बाजार में राहगिरों में अफरा तफरी मची रही, किसी तरह दोनों सांडो को अलग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) प्रदीप बिष्ट को लोकसभा चुनाव से पूर्व मिली यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

व्यापारी नेता दलजीत सिंह दल्ली ने बताया कि कई स्कूटर बाइक वाले गिरकर चोटिल हुए, व्यापारियों में दशहत का माहौल बना हुआ है। मटरगली व्यापारी एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली ने बताया इस माहौल को देखकर बच्चे और महिलाएं इधर-उधर भाग की दुकानों में घुस कर अपने आप को बचाया। इस पर आस-पास के व्यापारियों में दशहत का महौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बड़े बदलाव के संकेत, नवरात्र में नई कैबिनेट, धामी मंत्रिमंडल से तीन मंत्रियों की होगी विदाई

इसमें बुजुर्ग कारोबारी डालचंद, मयंक, वाष्णेय, अंकित, जसपाल सिंह जस्सी, दीपू सागर, अखलाख अहमद, इंदर लाल, विजय प्रकाश शर्मा आदि व्यापारी मौजुद रहे।