उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून : बारिश के बीच परेड ग्राउंड में धधका 121 फीट ऊंचा रावण, आतिशबाज़ी और झांकियों से गूंजा दशहरा, सीएम धामी बोले- श्रीराम से लें जीवन की सीख

देहरादून न्यूज़– विजयदशमी पर्व के अवसर पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भव्य रावण दहन का आयोजन हुआ। इस दौरान 121 फीट ऊंचे रावण का विशालकाय पुतला आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। हालांकि मौसम ने उत्सव में खलल डालने की कोशिश की और हरिद्वार व देहरादून में रावण दहन से पहले बारिश हुई, लेकिन हल्की बूंदाबांदी थमते ही परेड मैदान में माहौल उत्साह से भर गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ टेंट खोलने पर टेंट हाउस कर्मी की लोहे की कुर्सियों और लाठी डंडों से की जमकर पिटाई, टेंट कर्मी हुआ गंभीर घयाल, घयाल की पत्नी ने दी कोतवाली में तहरीर, पढ़े पूरी खबर।

 

 

🎇 आतिशबाज़ी और झांकियों ने बांधा समां

कार्यक्रम में आतिशबाज़ी का भव्य प्रदर्शन हुआ। रावण दहन के साथ ही आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। मंच पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता की झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। जय श्रीराम के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मौसम विभाग ने एकबार फिर से आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

 

 

👤 मुख्यमंत्री धामी का संदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी परेड ग्राउंड पहुंचे और लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज भगवान इंद्र भी वर्षा के रूप में हमारे बीच उपस्थित हुए हैं। रावण दहन बुराई, अन्याय और अहंकार पर विजय का प्रतीक है।

 

 

सीएम धामी ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कठिनाइयों का सामना किया लेकिन अपने धर्म और सत्य के मार्ग से कभी नहीं भटके। हमें उनके जीवन से करुणा और प्रेमभाव से जीना सीखना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 14 साल बाद पकड़ में आया चाचा के हत्या का आरोपी भतीजा

 

 

संकल्प का संदेश

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि इस विजयदशमी पर सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि विकसित भारत के संकल्प में हर नागरिक अपना योगदान देगा।