उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

इस प्रतिष्ठित शोरूम में करोड़ों रुपए की चोरी करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को हल्द्वानी पुलिस ने यूपी के बरेली जिले से किया गिरफ्तार

25000/- रू0 का ईनामी घोड़ासहन गैंग का सक्रिय अपराधी को नैनीताल पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से गिरफ्तार किया है।

संक्षिप्त विवरण –

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित बदमाशों की गिरफ्तार करने तथा अपराधियों के विरूद्ध ईनाम घोषित करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है । इस आदेश के क्रम में श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों की सूची तैयार कर ईनामी राशि घोषित कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए डा0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या को 2,000 श्रद्धालु प्रतिदिन करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 484/22 धारा 380/457/ 411 भादवि में वांछित व 25000/- रु0 के इनामी अभियुक्त रोशन कुमार जसवाल उर्फ संतोष पुत्र पुनीत प्रसाद जसवाल उर्फ गौरी जसवाल निवासी वीरता चौक पो0 घोडासहन पूर्वी चम्पारण बिहार को गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से आज दि0 14/02/2023 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग में फिर स्थानांतरण, जाने किसे कहां मिली पोस्टिंग।

उक्त अभियुक्त घोडासहन गैंग का सदस्य है अभियुक्त द्वारा वर्ष 2022 में अपने अन्य गिरफ्तार 04 सदस्यों के साथ हल्द्वानी के विश्वशनीय शोरूम का ताला तोड़कर शटर उठाकर करोडों की मोबाईल चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  अब मोबाइल पर फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए अब किसी ऐप की नही पड़ेगी जरूरत, जुलाई से फोन कॉल करने वाले का अब नाम भी दिखेगा

पुलिस टीम –

1- उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
2- कॉन्स्टेबल संजीत राज