उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- गदरपुर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध असलहा फैक्टरी का किया भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार, सात हजार में बेचता था तमंचा

गदरपुर न्यूज़- ऊधम सिंह नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में गदरपुर पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए। वही पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो शातिर अपराधी बताया जा रहा है और इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने ग्राम कुलवन्त नगर, नहाल बैराज के पास खेत में खजूर के पेड़ के नीचे छिपी इस असलाह फैक्ट्री का पता मुखबिर की सूचना पर लगाया। टीम ने मौके से 4 तमंचे 315 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, 1 देशी बंदूक, 1 पोनी देशी बंदूक, 6 जिंदा कारतूस और अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश में 6 आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

 

वही आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन तमंचों को ₹7,000 प्रति पीस के हिसाब से विभिन्न स्थानों जैसे रुद्रपुर, रामपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर और कालाढूंगी में बेचता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अल्मोड़ा- बागेश्वर में हुई जबरदस्त बारिश, हुए बाढ़ जैसे हालात, पढ़े पूरी खबर

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दर्शन सिंह पुत्र इंद्र सिंह, निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेड़ा, जनपद उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ गदरपुर थाना में धारा 3/5/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (भर्ती-भर्ती) सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, समूह-ग के 370 पदों पर आई भर्ती, पढ़े पूरी खबर

 

वही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा किया। एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम को ₹2,500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

 

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, एसआई मुकेश मिश्रा, कांस्टेबल ललिता प्रसाद, मोहन बोरा और अन्य अधिकारी शामिल थे। मामले की जांच जारी है।