उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को किया ध्वस्त, संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

  • दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर
  • सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत, प्रशासनिक जांच के बाद हुई देर रात में कार्यवाही

 

देहरादून राजधानी के दून अस्पताल में बनी अवैध मजार को लेकर सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत को प्रशासनिक जांच ने पूरा करते हुए देर रात बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया ।ये मजार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई थी। खास बात ये कि ध्वस्त किए गए अवैध मजार के मलबे से कोई अवशेष नहीं मिले।

 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(भर्ती-भर्ती) UKSSSC में इन पदों पर आई भर्ती, हो जाए तैयार

जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर ऋषिकेश निवासी पंकज गुप्ता की ओर से ये शिकायत दर्ज किए जाने के बाद डीएम देहरादून द्वारा इस विषय पर एक कमेटी गठित की गई थी। समिति में उप जिलाधिकारी को भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनके द्वारा राजस्व, नगर निगम, अस्पताल प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारियों को समिति में शामिल किया गया।

 

दून अस्पताल की मजार अवैध है या नहीं सरकारी भूमि पर है अथवा नहीं ? इसके निर्माण संबंधी अनुमति ली गई थी अथवा नहीं ? इस बारे में बारीकी से जांच की गई और इसके बाद यहां के खादिम को नोटिस जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (बड़ी खबर) यहाँ सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

इस मजार को लेकर देहरादूनवासियों में तरह तरह की चर्चाएं भी होती रही है। कोई इसे फकीर तो कोई इसे किसी अन्य तरह की मजार बताता है। यहां बैठे खादिम अस्पताल के मरीजों के बीच जाकर यहां जाकर इबादत करवाने का अंधविश्वास का काम करते थे, जिससे अस्पताल प्रशासन भी परेशान रहता था। बताया जाता है कि अवैध रूप से बने इस धार्मिक संरचना से कई लोग अपना कारोबार चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कावड़ मेला 2023- कावड़ मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स, 12 सुपर जोन, 33 जोन और 153 सेक्टर में बांटा मेला क्षेत्र।

 

खबर है कि अस्पताल प्रशासन ने भी उपचार के दौरान आ रहे व्यवधान पर शासन को पत्र लिख कर इसे यहां से हटाने की मांग की थी। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने देर रात अस्पताल मार्ग को सील कर पुलिस फोर्स तैनात कर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, दून अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर उक्त अवैध मजार की ध्वस्तीकरण का काम पूरा किया।