उत्तराखण्डकुमाऊं,खेलनैनीताल न्यूज़, nanital news,राष्ट्रीयहल्द्वानी

डीपीएस हल्द्वानी में किन्डरगार्टन ग्रेजुएशन डे का आयोजन

हल्द्वानी –

दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में किन्डरगार्टन ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया। छोटे बच्चे सुंदर पोशाक में तैयार होकर अपने माता-पिता के लिए प्रस्तुतियाँ दी,

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर- इस उम्र के बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी, जानें वजह

जिसे सभी ने प्रशंसा और आनंद से देखा। मुख्य अतिथि श्री अंशुल बिष्ट (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी और धारी), पीवीसी, निदेशक, प्रिंसिपल मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आपदा- 5700 करोड़ का नुकसान, केंद्र से राहत पैकेज की मांग

मुख्य अतिथि ने अपने सम्माननीय भाषण में स्नातकों की उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की।

प्रो वाइस चेयरमैन ने अपने किंडरगार्टनर के माता-पिता होने पर अपने गर्व का इजहार किया और डीपीएस हल्द्वानी द्वारा स्थापित मानकों पर गर्व किया। यह हम सभी के लिए एक महान गर्व और आनंद का दिन था।