उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- वाहन से पेट्रोल चुराने वाला शातिर चोर को काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाहन से पेट्रोल चुराने वाला शातिर चोर को काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

पुलिस चैकिंग की डर से अपने वाहन का नंबर प्लेट हटाकर गोलापार स्टेडियम के पास खाली मैदान में खड़ा किया था वाहन, आया पुलिस की गिरफ्त में

 

 

दिनांक 16.04.2025 को शिकायतकर्ता त्रिलोचन पुत्र विष्णु राम निवासी लमगड़ा शहर फाटक अल्मोड़ा
द्वारा दिनाँक- 16.04.2025 को अपने वाहन में अम्बिका पेट्रोल पम्प से तेल भराने के पश्चात बाईपास रोड गोलापार के पास खड़ी कर सोने व कुछ समय पश्चात गाड़ी से खट-खट की आवाज आने व उतरकर नीचे आने देखने पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेल के गेलन व पाइप को अपने वाहन संख्या UP 26 AJ 3799 कार में रखकर तेजी भागने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने में एफआईआर नं0 36/202 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उ0नि0 मनोज कुमार के सुपुर्द की गय़ी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दारू गटकी और 19 किमी तक दौड़ाता रहा चालक टैक्सी को

 

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसपी हल्द्वानी को पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। उक्त आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) हल्द्वानी में लगाए गए कर्फ्यू को लेकर नया आदेश हुआ जारी, ये क्षेत्र कर्फ्यू से बाहर

 

कार्यवाही के दौरान चैकिंग में गौलापार स्टेडियम के पास खाली मैदान में एक बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर खड़ी मिली, जिसकी तलाशी के समय डिग्गी से चोरी का लगभग 30 लीटर डीजल व 01 प्लास्टिक का पाईप व 02 नम्बर प्लेट जिनमें वाहन संख्या UP26 AJ 3799 अंकित था बरामद किया गया।
अभियुक्त विनय कुमार उपरोक्त के द्वारा अपनी गलती की माफी मांगते हुये बताया गया कि उसके द्वारा गोलापार बाईपास रोड़ के पास खड़ी गैस की गाड़ी से तेल चोरी कर भाग रहा था तभी रास्ते में गोलापुल पर पुलिस की चैकिंग हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बैंक प्रबंधक व दो कर्मचारियों की प्रताड़ना से परेशान किसान ने जहर खाकर दी जान

 

जिससे डरकर उसके द्वारा अपनी कार स्टेडियम के पास खाली मैदान में खड़ी कर दोनो न0 प्लेट हटा दी थी।

उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

 

गिरफ्तारी-

विनय कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी लखनऊ कला, थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत उ0प्र

 

पुलिस टीम –
1- उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा काठगोदाम
2- हे0कानि0 सतनाम सिंह
3- कानि0 मनीष कुमार