लालकुआं: ई-व्हीकल शोरूम में भीषण आग, एक करोड़ से अधिक का नुकसान


लालकुआं न्यूज- नगर के गौला रोड स्थित शहीद स्मारक के पास स्थित प्रेम ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में अर्धरात्रि भीषण आग लग गई। इस हादसे में डेढ़ सौ से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटी और करीब 40 लाख की बैटरियां जलकर राख हो गईं। अनुमानित नुकसान एक करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच शोरूम में अचानक आग भड़क उठी। पड़ोस में रहने वाले परिजनों ने इलेक्ट्रिक बैटरियों के धमाके जैसी आवाज सुनी तो तत्काल दुकान स्वामी प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट किया।
सूचना मिलते ही हल्द्वानी से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक शोरूम में रखी सभी स्कूटी और बैटरियां पूरी तरह से जल चुकी थीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाकों की वजह से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान करोड़ों का हुआ है।
फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

