उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- यहाँ तेज रफ्तार से चल रहे डंपर ने स्कूटी सवार को रौंदा, स्कूटी सवार यवुक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लालकुआं न्यूज़– यहाँ नगला बाईपास के पास तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने एक स्कूटी सवार को बुरी तरह से रौदा। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही हादसे के दौरान हाइवा स्कूटी सवार को लगभग पांच सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

वही सूचना पर पहुंची पन्तनगर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देकर ट्रक लेकर भाग रहे आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर वन अधिकार समिति के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर बैठक,

जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम लगभग चार बजे स्कूटी संख्या UK06BE-0380 पर सवार जगदीश सिह माली उम्र 47 वर्ष निवासी बाजपुर चैराहा दवाई फार्म बिंदुखत्ता लालकुआं जो कि किच्छा से लालकुआं की ओर आ रहा था। इसी दौरान नगला बाईपास में किच्छा से रुद्रपुर की ओर मिट्टी लादकर तेज गति में जा रहे हाईवा ट्रक संख्या यूके 04/सीए 2808 ने उसे रौंद दिया। वही स्कूटी हाईवे के पहियों में फंस गई और स्कूटी सवार को डंपर उसे लगभग पांच सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। जिसमें स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- प्रतिदिन 5 से 6 घंटा अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विद्युत सबस्टेशन में किया जबरदस्त प्रदर्शन, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन,

इधर हाईवा ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पीछा कर लगभग आधा किलोमीटर दूर पकड़ लिया और चालक की जबरदस्त पिटाई कर दी। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और डंपर व स्कूटी कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की। वही मृतक के परिवार में एक बेटी और तीन बेटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – अब नंदा गौरा योजनाओं का लाभ इन स्कूल में पढ़ने वाली छत्राओ को नही मिलेगा, पढ़े पूरी खबर

वही मृतक अपने छोटे बेटे को बेटी के यहां छोड़कर अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। स्कूटी सवार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।