उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

लालकुआं- (बधाई) शांतिपुरी निवासी दीक्षा मेहता का लेखपाल में हुआ चयन।

शांतिपुरी न्यूज़– उधम सिंह नगर जिले के शांतिपुरी खामियां नंबर दो निवासी पूर्व सैनिक हयात सिंह मेहता की पुत्री दीक्षा मेहता का लेखपाल/पटवारी में चयन हो गया है। दीक्षा की शुरुआती पढ़ाई कक्षा एक से बारहवीं तक हीरावती माधवानंद सरस्वती शिशु मंदिर शांतिपुरी नंबर दो से की। बाद में बीएससी और एमएससी एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से पूरी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस जिले में 15 सितम्बर को रहेगा स्थानीय अवकाश, जनसुनवाई भी स्थगित

वही जब दीक्षा पहली बार इस परीक्षा में बैठी तो पेपर लीक हो गया था। जिससे यह भर्ती परीक्षा निरस्त हो गई और दीक्षा का मनोबल पूरी तरह से टूट गया। उसने बताया कि अपने पिता हयात सिंह मेहता व बड़े भाई मोहित मेहता का भरपूर हौसला मिलने पर उसने फिर से प्रयास किया और सफलता हासिल कर ली। दीक्षा की इस सफलता पर परिजन एवं गुरुजनों ने उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक राम सिंह बिष्ट का हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।