उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं- संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पति और पुत्र की पहले ही हो चुकी है मृत्यु

लालकुआं न्यूज़- नगर के वार्ड नंबर तीन जवाहर नगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर के अंदर फांसी पर लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

जानकारी के अनुसार, जवाहर नगर वार्ड तीन निवासी 45 वर्षीय सुधा देवी का शव उनके ही कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी जैसे ही मृतका की बेटी को हुई, तो वह बदहवास हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ पुलिस को मिली सफलता, हत्या के प्रयास में गोली चलाने वाले मुख्य अभियुक्त सहित 06 गिरफ्तार, अवैध तमंचा व दो स्कूटी बरामद

 

 

पड़ोसियों के मुताबिक, सुधा देवी के पति और बेटे की पहले ही मौत हो चुकी थी। इस दुखद घटनाक्रम के बाद वह अक्सर अवसाद में रहती थीं और फिलहाल अपनी बेटी के साथ ही घर में निवास कर रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में IAS अफसर से बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने की अभद्रता, ऑफ‍िस में घुसकर दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

 

 

मां की अचानक हुई मौत के बाद युवती पूरी तरह अकेली हो गई है। पहले पिता और भाई की मौत का गम झेल चुकी बेटी अब मां को खोने के बाद पूरी तरह बेसहारा हो गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भारत-नेपाल सीमा पर सरयू नदी में नहाते वक्त युवक की डूबने से हुई मौत, SSB के जवानों ने निकाला शव।