उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड: यहां डीएम सख्त, रोड़ कटिंग शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होंगे मुकदमें

डीएम सख्त- निर्माण शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होंगे मुकदमें,

रोड़ कटिंग कार्यों की मॉनिटिरिंग हेतु डीएम ने गठित की क्यूआरटी ।

अनुमति के विपरित कार्य करने की मिल रही थी शिकायत।

रोड़ कटिंग शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होंगे मुकदमें।

कार्यों हेतु रात्रि में दी गई अनुमति के विपरित कार्य करने से जनमानस को असुविधा तथा क्षेत्र दुर्घटना के खतरे की संभावना को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए लिया निर्णय।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता- उत्तरायणी कौतिक के तीसरे दिन विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चो की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मनमोहा

 

देहरादून दिनांक 10 जनवरी 2025,(जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बंसल ने अनुमति के विपरित निर्माण कार्यों की शिकायत पर कड़ा एक्शन लेते हुए रोड़ कटिंग कार्यों की प्रभावी मॉनिटिरिंग हेतु क्यूआरटी का गठन कर लिया गया है। निर्माण कार्यों हेतु रात्रि में दी गई अनुमति के विपरित दिन में कार्य करने की शिकायतों तथा जनमानस को असुविधा तथा क्षेत्र दुर्घटना के खतरे की संभावना को गंभीरता सेटी लेते हुए डीएम सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल सड़क हादसा- 5 की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी, पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित

 

जिलाधिकारी ने एसडीएम श्रीमती कुमकुम जोशी, गौरव चटवाल, (रोस्टरवार), अधीक्षण अभियंता लोनिवि मुकेश परमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश ठाकुर, सीओ यातायात पुलिस अनुज कुमार (रोस्टरवार) टीम बनाई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में बही यात्रियों से भरी बस, जेसीबी द्वारा सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित, देखे वीडियो।

 

जिलाधिकारी ने गठित प्रतिवादन दल (क्यूआरटी) दल को रोड से सम्बन्धित कार्यों का समय-समय पर स्वयं निरीक्षण तथा परियोजना समन्वय समिति (रोड़ कटिंग) द्वारा निर्गत आदेशों शर्तों का परिपालन करवाना सुनिश्चित कराएगें। शर्तों का अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धितों विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।